पान दुकान की आड़ में हुक्का की होम डिलीवरी, संचालक गिरफ्तार
हुक्का की होम डिलीवरी करते पान दुकान संचालक को तेलिबांधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रायपुर। हुक्का की होम डिलीवरी करते पान दुकान संचालक को तेलिबांधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. और आरोपी के कब्जे से 5 नग हुक्का पाट व लगभग 1.5 लाख का जरदायुक्त रॉ मटीरीयल फ़्लेवर जब्त की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पान दुकान संचालक लिमिटेड लोगों से ऑर्डर लेकर हुक्का की होम डिलीवरी करता था. ग्राहक बनकर तेलिबंधा पुलिस ने छापामार कार्रवाई की.
वही पुलिस पान दुकान संचालक के खिलाफ कोत्पा ऐक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के नवा रायपुर में स्थित IP क्लब में देर रात तक नशे की पार्टी चलने का मामला उजागर हुआ है। दरअसल, IP क्लब में नशे की पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां नियमों की अनदेखी कर बेधड़क होकर नशे का सामान परोसा गया, इस दौरान यहां 2 पक्षों में भारी विवाद भी हुआ, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इधर नशे की पार्टी की शिकायत मिलने के बाद रायपुर SP ने आबकारी विभाग को पत्र लिखा है, और बार लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि बीती रात 4 बजे तक इस क्लब में बेधड़क नशा परोसा गया है।