Manipur हमले में शहीद हुआ शहर का बेटा, कर्नल विप्लव त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ शहीद,घर में पसरा मातम
मणिपुर में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी,3 जवान, कर्नल त्रिपाठी की पत्नी और 5 साल का बेटा शहीद हुए हैं।
रायगढ़।मणिपुर में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी,3 जवान, कर्नल त्रिपाठी की पत्नी और 5 साल का बेटा शहीद हुए हैं।
बताया गया है कि मणिपुर के सूरज चंद जिले में शनिवार को सेना की तुकड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया.इसमें कर्नल त्रिपाठी की गाड़ी को निशाना बनाया गया। इस हमले में राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर त्रिपाठी और उनका परिवार शहीद हो गया. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. सुभाष त्रिपाठी के बेटे कर्नल विप्लव त्रिपाठी असम राइफल में पदस्थ थे. कमांडिंग आफिसर सहित जवानों पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया। जिसमें कर्नल और उनका परिवार सहित 7 की शहादत हो गई है।