गांजा की तस्करी करते बागबाहरा के दो व्याक्ति छूरा पुलिस के हत्थे चढ़े
छूरा पुलिस ने गांजा की तस्करी करते बागबाहरा के दो व्यक्तियों को धरदबोचा हैं, साथ ही तस्करी के लिए प्रयुक्त मारुति वेन को भी जप्त किया है।
गरियाबंद। छूरा पुलिस ने गांजा की तस्करी करते बागबाहरा के दो व्यक्तियों को धरदबोचा हैं, साथ ही तस्करी के लिए प्रयुक्त मारुति वेन को भी जप्त किया है। मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां शुक्रवार को थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति महासमुंद की ओर से मारूती वेन में अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे है और गरियाबंद की ओर जाने वाले है।
इस सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मुखबिर की सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के दिशा निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी अपने पुलिस टीम के साथ ग्राम कोसमबुड़ा तिराहा चौक रवाना हुई। जहां कुछ समय पश्चात मुखबिर के बताये अनुसार मारूती ओमनी वेन क्रमांक सीजी 04 एचटी 6156 में सवार दो व्यक्ति आए जिन्हें नाकाबंदी कर रोककर पूछताछ किया गया । उन्होंने अपना अपना नाम संतोष चंद्राकर एवं लेखराज सोनवानी निवासी बागबाहरा का होना बताया जिनके ओमनी मारूती वेन की तलाशी लिये जाने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में 04 नग खाखी रंग के पैकेट में गांजा मादक पदार्थ भरा होना पाया गया।