होटल रॉयल कैसल में पुलिस की छापामार कार्रवाई, अवैध रूप से शराब परोसे जाने की मिली थी शिकायत, सूचना पर दबिश देते हुए 10 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
राजधानी रायपुर (Raipur) के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित होटल रॉयल कैसल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है.
रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित होटल रॉयल कैसल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. पुलिस को अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद दबिश देकर पुलिस ने 10 लीटर से अधिक महंगी ब्रांज की अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. इस दौरान होटल के कमरे में लोग शराब पीते भी मिले.
जानकारी के मुताबिक (Raipur) पुलिस को काफी समय से होटल रॉयल कैसल में अवैध रुप से शराब पिलाए जाने की सूचना मिलती रही. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल में दबिश दी. इस दौरान 10 लीटर अंग्रेजी शराब होटल से बरामद किया गया.
(Raipur) होटल के मैनेजर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. जबकि होटल संचालक की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है.