रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में की हड़ताल, आंदोलन पर उतरे कर्मचारी
रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में आज कलमबंद हड़ताल की गई है.
रायपुर।रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में आज कलमबंद हड़ताल की गई है. यूनिवर्सिटी के सारे कर्मचारी कामकाज ठप्प कर आंदोलन पर उतर आये है.
बता दे कि 7वें वेतनमान के एरियर्स, पदोन्नति समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. इससे पहले भी इन्ही मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल कर चुके हैं.जबकि कुलपति ने आश्वासन दिया था फिर भी मांगे पूरी नही हुई है.
जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने एक बार फिर से हड़ताल की है. विवि शिक्षक संघ ने भी इसमें अपना नैतिक समर्थन दिया है.