जब आईपीएस बने वेटनरी डॉक्टर… लक्ष्मी पूजा के दिन IPS रतन लाल डांगी ने कराया गाय सुरक्षित का प्रसव
दीवाली की रात जब हर कोई त्योहार मना रहा था वहीं एक आईपीएस ने अपनी जड़ों से आज भी जुड़े होने की नजीर सबके सामने पेश की है।
बिलासपुर।दीवाली की रात जब हर कोई त्योहार मना रहा था वहीं एक आईपीएस ने अपनी जड़ों से आज भी जुड़े होने की नजीर सबके सामने पेश की है। पूजा बस हो ही रही थी कि, प्रसव वेदना से तड़पती गाय की आवाज आई।
पूजा छोड़ गोठान पहुँचे आईपीएस अधिकारी ने देखा कि बछिया के दो पांव बाहर हैं और गाय गंभीर रुप से तड़प रही है। ऐसे में किसानी के अनुभव उनके लिए मददगार साबित रहे। उन अनुभवों के दम पर उन्होंने गाय का सुरक्षित प्रसव करा दिया।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक गाय के प्रसव की तस्वीरें शेयर किया है। गाय के प्रसव का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह गाय का प्रसव कराने के लिए दो लोगों को काफी जद्दोजदह करते दिखाई दे रहे हैं।