नशे में धुत कार चालक ने 4 लोगों को रौंदा, फिर खड़ी गाड़ियों को मारी ठोकर, आक्रोशित भीड़ ने की जमकर धुनाई
राजधानी में देर रात बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।
रायपुर। राजधानी में देर रात बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ एक कार चालक ने एमजी रोड स्थित मंजू ममता रेस्टोरेंट के सामने अपनी कार से 3, 4 लोगों को रौंद दिया और दो खड़ी गाड़ियों को ठोकर मार दी। जिससे सभी को गंभीर चोटें आई है। वहीं कई बच्चे और महिलाएं बाल-बाल बची। मामला मौदहापारा थाना इलाके का है।
लोगों ने चाभी निकाल कर रोकी गाड़ी
बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी चालक की कार की चाभी निकालकर जबरदस्ती कार रोका, जिससे बड़ा हादसा टाला जा सका। फिर राहगीरों ने चालक साहिल जैन को कार से निकाल कर बेदम पिटाई कर दी, मौके पर आए दो आरक्षकों ने उसे भीड़ से बचाया और उसे थाने ले गए।
नशे में था चालक, मिले नशीले पदार्थ
बता दें कि कार का चालक नशे में था और उसकी कार की तलाशी लेने पर डिक्की से कई हुक्के के पॉट, और शराब की बोतलें मिली। घटना से आक्रोशित भीड़ मौदहापारा थाने पहुँची । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भीड़ को शांत कराया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी का नाम साहिल जैन है, जो कि एक इवेंट आर्गेनाइजर है।