दिवाली की रात युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या की वारदात को दिया अंजाम
राजधानी में दिवाली की रात चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया.
रायपुर। राजधानी में दिवाली की रात चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक हरीश ध्रुव और आरोपी बासु तांडी के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद था. (Raipur) ताबड़तोड़ हमले से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी बासु तांडी फरार हो गया. मामला टिकरापारा इलाके के गौरा-गौरी चौक की है.
जानकारी के मुताबिक (Raipur) देर रात शिव नगर गौरा-गौरी चौक के पास हरीश ध्रुव पर वासु ताण्डी ने चाकू से हमला किया था. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है.