December 23, 2024

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना में निशुल्क पंजीयन 31 अक्टूबर तक

0

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने बताया कि मैट्रिक, पूर्व मैट्रिक तथा मैट्रिक से साधन छात्रवृत्ति योजना के नोटिफिकेशन जारी हो चुके हैं. इस समय पहली से दसवीं तक तथा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को व्यवसायिक तथा गैर व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अलग वर्गों में विभाजित किया गया है. साथ ही घरों में रहकर एवं छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को एमफिल एवं पीएचडी कर रहे विद्यार्थियों को भी शासन द्वारा प्रदत छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए पात्र हैं जिन्होंने पिछली कक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वही पंजीयन कराएं अनुरक्षण भत्ते के रूप में राशि दिए जाने के प्रावधान भी हैं।

छाबड़ा ने बताया छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार आयोग ने छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु पुराना नर्सेज हॉस्टल स्थित आयोग मुख्यालय में निशुल्क पंजीयन हेतु प्रथक काउंटर की व्यवस्था की है जहां अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं प्रातः 11:00 बजे से संध्या 5:00 बजे दबाकर निशुल्क अपना पंजीयन करा सकते हैं साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र विद्यार्थी यदि चाहे तो सरकार की वेबसाइट www.scholarship.gov.in या National Scholarships (NSP) मोबाइल ऐप के माध्यम से भी श्वेता भी पंजीयन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed