दशहरा उत्सव एवं रावण दहन के मद्देनजर आयोजित की गई बैठक
रायपुर – आगामी दशहरा उत्सव एवं रावण दहन के मद्देनजर आज सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम ने बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विनीत नंदनवार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा दशहरा उत्सव एवं रावण दहन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों से चर्चा कर राय ली गई कि कोरोना वायरस (कोविड़ -19) महामारी के इस दौर में दशहरा उत्सव को किस प्रकार मनाया जाना है अथवा नहीं मनाया जाना है। बैठक के दौरान कुछ दशहरा उत्सव एवं रावण दहन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में दशहरा उत्सव एवं रावण दहन का कार्यक्रम नहीं मनाने का निर्णय लिया गया। जिससे बैठक में उपस्थित समस्त लोगों के द्वारा उन समितियों का प्रोत्साहन करते हुये प्रशंसा की गई।