3 पशु तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा, 1 लाख 75 हजार कीमत के 34 कृषक पशु के साथ 1 मेटाडोर को किया बरामद, डोगंरगांव पुलिस ने की कार्यवाही
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – गोपनीय सुत्रो के जरिये पता चला की आज.रात को कुछ पशु तस्कर डोंगरगांव थाना क्षेत्र से होकर महाराष्ट्र की ओर पशुओ को अवैध रूप से परिवहन कर ले जाने वाले है इस सूचना के आधार डोंगरगांव पुलिस ने गस्त मे पुलिस जवानो की डुयुडी लगा रखी थी वही एक आईचर 1109 सीजी 07 बी एस 8020 के डोंगरगांव थाना से गुजरने पर संदेह पर ग्राम आरी के पास रोकने की कोशिश किया पर वाहन चालक गाडी को तेज चलाने लगा। लेकिन गस्त मे लगे जवानो ने घेराबंदी कर गाडी को रोका और गाडी मे.सवार रूपेंद्र मसीह 23 वर्षीय बलौदाबाजार,अमीत मसीह 25 वर्षीय बलौदाबाजार तीसरा असमीर सिंह 27 वर्षीय नागपुर महाराष्ट्र निवासी से पुछताछ करने पर संतुष्ट जवाब नही मिलने पर वाहन की तलाशी किया तो 34 कृषक पशु को ठूस ठूस भरकर बीना चारा के बीना पानी के अवैध रूप से बुच्चड खाने ले लिए परिवहन करते पाया गया । जिस पर पुलिस ने 1 लाख 75 हजार रूपये के 34 कृषक पशु सहित 1 मेटाडोर की 15 लाख का समान बरामद कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कृत्य कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 पशुओ के प्रति क्रुरता अधिनियम 1960 की धारा 11, छत्तीसगढ़ पशु परिवहन अधिनियम 1978 की धारा 47 ए ,47 सी , 48 ,49 ,52 एंव मोटर व्हील एक्ट की धारा 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध के घटित करना पाये जाने से आरोपियों की उपरोक्त धारा के तहत गिरफ्तार कर तीनो पशु तस्कर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।