सोमाटोला के शिक्षक ने जीपीएफ खाता तोडवाकर स्कूल मे किया खर्च,राजकुमार शिक्षक ने अपने रुपये खर्च कर शिक्षा.को दे रहे नया आयम, किचन गार्डन ,बाल वाटिका और शाला गौरव सम्मान समारोह का लोकार्पण किया, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, स्कूल से पढकर निकलकर छात्र सरकारी कर्मचारी बने लोगो का किया सम्मान
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मोहला ब्लाँक के सोमाटोल के शिक्षक राजकुमार यादव अपने एफडी खाता तोडवाकर स्कूल का.नक्शा बदलक शिक्षा को एक शिखर तक पहुचाने.कर रहे नया आयाम साथ ही शिक्षा के लिए समर्पित शिक्षक का सम्मान इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने.किया है।
राजनांदगांव जिले मे शिक्षा को नया अभिनव पहल करते पढाई तुहर द्धार मे मोहल्ले पर पढा कर पहला नंबर है वही कोरोनो 19 संक्रमित के चलते आज स्कूले बंदे है जहा बच्चे शिक्षा ग्रहण.कर.पर रहे है लेकिन राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित और आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र मोहला मे शिक्षा का अभाव था लेकिन मोहला के एबीओ और सभी शिक्षको ने.शिक्षा के स्तर.को सुधारने और शिक्षा को नया.आयाम देने डिजिटल क्लास की शुरुआत की और अपने स्वय के रूपये से टीवी लेकर स्कूलो मे लगाकर.पढाने का काम किया है वही मोहला ब्लाँक के छोटे से गांव के शासकीय प्राथमिक शाला सोमाटोल मे पदस्थ शिक्षक राजकुमार यादव 2009 मे स्कूल मे शिक्षक बधकर आये और अब तक स्कूल मे शिक्षा दे रहे है और लगातार स्कूल कर्मठ ,ऊर्जावान, उतकृष्ट राजकुमार शिक्षा ने शिक्षा के स्तर को बढा रहे है वही सबसे बडी बात यह है की शिक्षक राजकुमार यादव ने अपने जमा पूजी के 2 लाख 50 हजार रूपये की जीपीएफ को तोडवा अपने स्कूल सोमाटोल मे किचन गार्डन , शाला गौरव , बाल वाटिका और स्मार्ट टीवी डिजिटल क्लास के लिए खर्च कर शिक्षा पर समर्पित शिक्षा राजकुमार यादव शिक्षको के लिए एक रोल.माँडल के रूप मे स्थापित हुए है एक आदर्श और शिक्षा के स्तर को इस आदिवासी और घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक अलग.पहचान बनाये है।जिले के मोहला ब्लाँक पूरे जिले और पूरे प्रदेश मे डिजिटल क्लास मे पहला नंबर है डिजिटल क्लास का अभियान मोहला ब्लाँक के सोमाटोल से छोटे से शासकीय प्राथमिक शाला सोमाटोल से राजकुमार यादव शिक्षा मे समर्पित ने माँडल स्कूल के रुप मे अलग.पहचान बनाये है।वही इस सोमाटोल स्कूल में पढने वाले छात्र – छात्राये जो पढकर आज शासकीय कर्मचारी बन गये है उनका सम्मान, गांव के बुजुर्गों का सम्मान और शिक्षको का सम्मान सहित सोमाटोल स्कूल मे स्मार्ट टीवी क्लास ,कीचन गार्डन ,बाल वाटिका का लोकार्पण संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने किया और स्मार्ट क्लास के लिए शिक्षकों को बधाई दिया ।