सायबर सेल ने लौटाए गुम हुए 50 मोबाईल फोन, लोगो ने कहा “थैंक्यू रायपुर पुलिस”
राजधानी रायपुर में पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटाया है। इस दौरान लोगो ने रायपुर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटाया है। इस दौरान लोगो ने रायपुर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है। गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल रायपुर की तकनीकी टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा विगत 01 माह में आवेदकों के गुम हुए कुल 50 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से बरामद किया गया। सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा कुल 50 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 10,00,000/- (दस लाख रूपये) बरामद किए है। जिसके बाद आज इन मोबाईल फोन को उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया है। जिस पर मोबाईल फोन के मालिकों ने सायबर सेल की टीम सहित रायपुर पुलिस को धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि 02 महीने पहले भी सायबर सेल रायपुर की तकनीकी टीम द्वारा कुल 50 नग मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद कर मोबाईल फोन स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुका है।