रायपुर पहुंचे CM भूपेश बघेल : स्वागत के लिए समर्थकों की भारी भीड़ के क्या हैं सियासी मायने?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से राजधानी रायपुर लौट गए है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से राजधानी रायपुर लौट गए है। मुख्यमंत्री को रिसीव करने के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता कैबिनेट मंत्री और विधायक बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे थे।
एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “कल दिल्ली में राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई, छत्तीसगढ़ की योजनाओं पर चर्चा हुई, विकास के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने छत्तीसगढ़ मैं कांग्रेस सरकार के कामकाज पर संतुष्टि जाहिर की है।”
वही ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि “बीजेपी 2003 से 2018 तक तेर भरोसा तीन परोसा की बदौलत सरकार में रही। तभी 15 साल की सरकार 14 सीट में सिमट गई है। जहां तक सरकार की बात है सोनिया जी और राहुल जी ने मुझ जैसे किसान को सरकार सौंपी। यह सरकार किसान की है, मजदूरों की है। यहां 2.80 करोड की जनता है, सरकार सभी के लिए काम कर रही है। सोनिया जी और राहुल जी ने मुझे यहां की जिम्मेदारी दी थी।”
उन्होंने कहा कि “मैं पहले भी यह कह चुका हूं उन्होंने मुझे यहां के सरकार की जिम्मेदारी दी है, जिस दिन उनका आदेश होगा मैं पद त्याग कर दूंगा। इस बात पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए, और जो लोग ढाई ढाई साल के कार्यकाल की बात कर रहे हैं, वह सरकार को अस्थिर करने की बात कह रहे है।”
वही सीएम भूपेश से जब राहुल गांधी से इस मसले पर चर्चा का सवाल दागा गया तो उन्होंने कहा कि “कल पुनिया जी ने इस मुद्दे पर सारी चीजें स्पष्ट कर दी है, उनके कहने के बाद कुछ और कहने को बस जाता है क्या ?”