छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दो नेताओं को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा
राज्य सरकार ने आयोग के दो अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है ।
रायपुर।राज्य सरकार ने आयोग के दो अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है । सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है जिन दो नेताओं को कैबिनेट का दर्जा दिया जाएगा उनमें भानुप्रताप सिंह और सुरेंद्र शर्मा है ।
भानु प्रताप सिंह को हाल ही में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया है ।जबकि सुरेंद्र शर्मा को कुछ महीने पहले ही छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद का अध्यक्ष बनाया था ।
आदेश के मुताबिक दोनों नेताओं को कैबिनेट का दर्जा शिष्टाचार के नाते दी गई है,उन्हें नियमानुसार सुविधाएं और सुविधा आयोग व परिषद की तरफ से दी जाएगी।