वर्चुअल रैली के माध्यम से ई बुक का विमोचन,प्रदेश के मंत्री अनुराग सिंह देव एंव भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने किया
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – BJP के द्वारा वर्चुअल रैली के माध्यम से ई बुक का विमोचन प्रदेश के मंत्री अनुराग सिंह देव एंव भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के द्वारा किया गया। विभिन्न सेवाभावी कार्य भाजपा के द्वारा वर्ष भर में किये गए कार्यक्रम जैसे वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,रक्तदान ,करोना काल मे भोजन पैकेट,मास्क ,सेनेटाइजर आदि का वितरण के रूप में किये गए कार्यों को संकलित कर बुक का निर्माण किया गया। उक्त अवसर पर प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव ने कहा की प्रकृति और देश की उन्नति के लिए वृक्षारोपण रक्तदान बेटी बचाओ अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम करके भाजपा परिवार को आगे बढ़ाने में सभी मंडलों ने सराहनीय कार्य किया है उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि मैं सभी मंडल अध्यक्षों को बधाई देता हूं कि आज भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक आदरणीय दीनदयाल जी की जयंती के अवसर पर , उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए देश के उन्नति के लिए भाजपा जिला सूरजपुर के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों को संकलित करने का काम किया है और इन सब से प्रेरणा लेते हुए आगे भी हम सब ऐसा कार्य करते रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल जी के जीवन एवं सिद्धांतों के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के समस्त 14 मंडल के अध्यक्ष महामंत्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारी व काफी संख्या में कार्यकर्ता जुड़े एवं ई बुक का विमोचन किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मुरली मनोहर सोनी ने किया एवं एजाज़ अहमद के माध्यम से उक्त कार्यक्रम ऑनलाइन वर्चुवल बैठक की व्यवस्था बनाई गई।