हिरण के खाल, गांजा, महुआ शराब व देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर डराया करता था लोगों को
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – रामानुजनगर थाना क्षेत्र मे पुलिस ने हिरण का खाल, गांजा, महुआ शराब और एक देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल जयनगर थाना क्षेत्र मे एक महिला को फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकाया था । जिसकी जांच पर जयनगर पुलिस को फोन पर धमकाने वाले आरोपी रामबिलास का पता चला जो कि रामानुजनगर थाना क्षेत्र के लबजी गांव का रहने वाला था। ऐसे मे जब जयनगर और रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाईल का तलाश करने घर पहुंची तो पुलिस के होश उङ गए। जहां आरोपी के पास से डेढ किलो अवैध गांजा, एक देशी कट्टा, सात लिटर महुआ शराब, और एक हिरण का खाल बरामद हुआ। वही जांच मे पता चला कि आरोपी खाकी वर्दी पहन कर जंगलो मे शिकार के लिए भी जाता था। ऐसे मे पुलिस फिलहाल आरोपी रामबिलास को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है। वही आगे भी और खुलासे के लिए आरोपी को न्यायालय मे पेश कर रिमांड मे लेने कि तैयारी कर रही है।