December 25, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर लगाया जाएगा निशुल्क आयुर्वेद एक्यूप्रेशर योग चिकित्सा परामर्श और उपचार शिविर

0

स्वतंत्रता दिवस पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह रक्त शर्करा जांच तथा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों के लिए निशुल्क आयुर्वेद एक्यूप्रेशर योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर लगाया जाएगा।

162884070461162300dddb53.29948696

कोरबा। स्वतंत्रता दिवस पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह रक्त शर्करा जांच तथा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों के लिए निशुल्क आयुर्वेद एक्यूप्रेशर योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर लगाया जाएगा। 15 अगस्त को शिव औषधालय शिवाजी नगर रोड निहारिका सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान प्रांत की ख्यातिलब्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा वैद्य डॉ.मेघा जोशी एवं शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पं. शिव कुमार शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं देंगे। साथ ही शिविर में आए रोगियों की रोगों से संबंधित रोगोपचार के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट की निशुल्क जानकारी तथा उपचार संवेदना चिकित्सा केंद्र की एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ.ताम्रज्योति बघेल करेंगी। शिविर में शिविरार्थियों को निशुल्क औषधि देने के साथ—साथ मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच भी निशुल्क की जाएगी। साथ ही रोगियों को उनके रोगोपचार संबंधी लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार, योग-प्राणायाम के विषय में व्यक्तिगत रूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। शिविर में आए रोगियों को उपयोगी लाभकारी स्वास्थ्य पुस्तिका निशुल्क दिया जाएगा। डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में पंजीयन कराने के लिए मो.नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच के लिए निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है, जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed