December 24, 2024

तिरंगे के अपमान पर बवाल, गिरफ्त से बाहर शरारती बदमाश….

0

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में स्वतंत्रता दिवस से ठीक दो दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है।

River-View

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में स्वतंत्रता दिवस से ठीक दो दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है। बिलासपुर के रिवर व्यू के पास लगा विशाल तिरंगा आतिशबाजी की वजह से छलनी हो गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन वे गिरफ्त से बाहर हैं।

तिरंगे के अपमान को लेकर जिला, पुलिस और निगम प्रशासन सकते में है और हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक रिवर—व्यू के पास अज्ञात शरारती लोगों ने पार्टी मनाई, इस दौरान आतिशबाजी की गई, जिसकी वजह से राष्ट्रीय ध्वज छलनी हो गया है। इस मामले को लेकर कोतवाली सीएसपी निमेष बरैया ने बताया कि घटना तकरीबन रात 8:30 बजे की है, जब कुछ मनचले युवक बर्थडे पार्टी मनाने के लिए झंडे के नीचे ही आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पटाखों की चिंगारी से झंडे को नुकसान पहुंचा और झंडे का ऊपरी हिस्सा जलकर छलनी हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना को देखा, और पुलिस को सूचित किया। लेकिन उपद्रवी लोग पुलिस की गिरफ्त से बच निकले।

हालांकि नगर निगम कमिश्नर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को बदलने की व्यवस्था कर दी है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर के रिवर-व्यू में इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती है। यहां सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना, टेबल-कुर्सियों को तोड़ना, छेड़छाड़ और युवाओं के द्वारा बाइक राइडिंग और स्टंट दिखाना आम बात है। परिवार सहित यहां पहुंचे लोगों को भी परेशान करने की शिकायत मिलती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed