बादशाह ने सहदेव संग रिलीज किया ‘बचपन का प्यार’ सॉन्ग…2 घंटे में 6 लाख से ज्यादा व्यूज
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…’ गाने वाले छत्तीसगढ़ के सहदेव को अबतक तो सभी जान ही गए हैं।
मुंबई।बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…’ गाने वाले छत्तीसगढ़ के सहदेव को अबतक तो सभी जान ही गए हैं। इस बच्चे ने सोशल मीडिया पर अपनी आवाज से बड़े-बड़े सिंगर्स को अपना दीवाना बना लिया है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव को रैपर बादशाह ने बड़ा मौका दिया है। उन्होंने बचपन का प्यार की रीमेक के साथ बच्चे को भी अपने गाने में गाने को कहा है। गाना रिलीज कर दिया गया है। बादशाह ने सहदेव के साथ पहली मुलाकात की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
बचपन का प्यार’ गाने में सहदेव दिर्दो ने बादशाह संग परफॉर्म भी किया है. गाने को रिजीज हुए कुछ ही देर हुआ है और यह यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है. इस सॉन्ग को सहदेव, बादशाह के अलावा आस्था गिल और रिको ने मिलकर गाया है. गाने के बोल बादशाह ने ही लिखे हैं. बादशाह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया है. ‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिर्दो छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले हैं.