जेल में कैद बंदियों के लिए शुरू हुआ “जेल रेडियों” समाचार के साथ गीत, कहानी-कविता भी
जगदलपुर। केन्द्रीय जेल जगदलपुर में बंदियों के लिए जेल प्रशासन द्वारा “जेल रेडियो” का शुभारंभ किया गया।
जगदलपुर। केन्द्रीय जेल जगदलपुर में बंदियों के लिए जेल प्रशासन द्वारा “जेल रेडियो” का शुभारंभ किया गया।
जेल रेडियो में बंदियों के द्वारा समाचार हिन्दी, गोंडी एवं हल्बी में सुनाया जाएगा।
इसके साथ ही इस रेडियो स्टेशन से योग, शिक्षा, धार्मिक, सांस्कृतिक, कार्यक्रम के अलावा भजन-कीर्तन, प्रार्थना, गीत, संगीत, कविता, प्रेरणादायक कहानियों के साथ-साथ महापुरूषों की जीवनी बताई जाएगी।
बंदियों के मानसिक एवं बौद्विक विकास हेतु व्यक्तित्व निर्माण संबंधी प्रशिक्षण भी इस रेडियो के ज़रिए प्रदान करने की पहल जेल प्रशासन ने की है।
प्रतिदिन जेल रेडियो कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। जिससे बंदियों का सर्वागीण विकास हो तथा बंदी जेल से रिहा होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर अपने परिवार के साथ शांति पूर्वक जीवन यापन कर सकें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एवं जेल के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।