राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने पर डी पुरंदेश्वरी का जवाब, एक परिवार नहीं खेल से जुड़े व्यक्तित्व का होगा सम्मान
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत की ।
रायपुर।राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने पर डी. पुरंदेश्वरी का जवाब, एक परिवार नहीं खेल से जुड़े व्यक्तित्व का होगा सम्मान छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत की । इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।बीजेपी के कार्यकर्ताओं की सेवा भावना बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे हेल्थ वॉलिंटियर्स गांव-गांव तक जाएंगे। एक-एक गांव में दो हेल्थ वॉलिंटियर यानी दो लाख गांव में चार लाख हेल्थ वॉलिंटियर्स का लक्ष्य रखा गया है ।
इस अभियान पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी से पूछ रहे हैं कि- वह कहां थे जब पहली और दूसरी लहर आयी। भारतीय जनता पार्टी जमीन पर दिख रही थी.।सूखा राशन, पके हुए भोजन और जूते तक बांटे गये।वहीं कांग्रेस में उठे विवाद के बारे में पुरंदेश्वरी ने कहा कि जो लोग बार-बार हम पर उंगली उठाते हैं उन्हें ये सोचना चाहिए कि तीन उंगलियां उनकी तरफ हैं। वहीं राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर ध्यानचंद अवार्ड करने पर कांग्रेस की आपत्ति को लेकर डी. पुरंदेश्वरी ने बयान दिया है । पुरंदेश्वरी के मुताबिक अब तक ये सम्मान किसी एक परिवार के नाम पर ही था था । लेकिन हम किसी परिवार या जननेता का नहीं बल्कि उनका सम्मान करते हैं जिन्होने ने उस क्षेत्र में काम किया है ।