CG TRANSFER BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 6 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले, SP ने जारी किया आदेश
जशपुर । जशपुर में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं।
जशपुर । जशपुर में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए जिले में 6 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने पुलिस विभाग में सर्जरी कर दी है। सूची में 1 उपनिरीक्षक और 5 सहायक उपनिरीक्षक के नाम शामिल है।
जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश में कहा है कि निम्नलिखित अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से उनके नाम के सम्मुख दर्शित नवीन पदस्थापना में स्थानान्तरित कर पदस्थ किया जाता है। स्थानान्तरित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना हेतु तत्काल कार्यमुक्त कर कार्यमुक्ति / कार्यग्रहण से इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।