चिकित्सा शिक्षा विभाग तबादले,डॉ तृप्ति नागरिया को सिम्स का डीन प्रभारी बनाया गया,देखे पूरी सूची
रायपुर – छत्तीसगढ़ में अधिकारियों की प्रशासनिक सर्जरी का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग तबादले किए हैं। यह आदेश महानदी भवन के चिकित्सा शिक्षा विभाग से जारी किया गया है।
जारी सूची के अनुसार डॉ पीके पात्रा की मेडिकल कॉलेज में वापसी हुई है। जबकि डॉ तृप्ति नागरिया को सिम्स का प्रभारी डीन बनाया गया है। वहीं, डॉ रमनेश मूर्ति को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन का प्रभार दिया गया है