कटेकल्याण एरिया कमेटी के सचिव ने जारी किया प्रेसनोट, कैम्प खोलने का किया विरोध
दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ की घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेकल्याण एरिया कमेटी के सचिव मंतू ने प्रेसनोट जारी किया है । जिसमे प्रेस नोट में ये जिक्र है कि कटेकल्याण एरिया में कैम्प खोलने के विरोध किया है। साथ ही ग्रामीणों की निजी जमीन में जबरदस्ती नया कैम्प खोले जाने का आरोप भी लगाया है।
दरअसल टेटम में नया पुलिस कैम्प के विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की बैठक कर विरोध रैली निकाला। जिसमे सुरक्षाबलों द्वारा डब्बा गांव के ग्रामीणों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। ऐसे में घर वापसी लोन वर्राटू अभियान का विरोध किया है।