December 24, 2024

लॉकडाउन के दूसरे दिन दिख रहा असर, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

0
IMG_20200924_112130_copy_1024x751

संवाददाता – इमाम हसन

सूरजपुर – जिले को कंटेनमेंट जोन बनाकर किए गए लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। जहां जिले भर में लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं और उनकी सख्ती भी नजर आ रही है।ऐसे में लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं जहां सड़के सुनसान पड़ी है। वही गुजरने वाले वाहनों से पुलिस पूछताछ करते हुए बेवजह घरों से ना निकलने की हिदायत भी देते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में अब तक 1258 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 795 मरीज ठीक हो चुके हैं और 457 मरीजों का इलाज जारी है। तो वहीं छह कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हो चुकी है। ऐसे में जिले में 1 अक्टूबर तक लॉक डाउन कर अति आवश्यक सेवाओ को छोड़ सभी सेवाओ को प्रतिबंधित किया गया है। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। लिहाजा कलेक्टर रणवीर शर्मा के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ही पूरी तरह से सख्त है और सख्ती से नियमों को पालन कराने के लिए लोगों से  अपील भी कर रहे है। जहां जिले के सभी विकास खंडों में नियुक्त किए गए अधिकारी लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पिछले 2 दिनों से लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं और बेवजह घरों से निकलने वाले पर कार्रवाई के निर्देश भी देते नजर आ रहे हैं। जहां हर बार के लॉक डाउन की अपेक्षा इस बार कंप्लीट कंटेनमेंट कर पूरे जिले को लॉकडाउन किए जाने के बाद असर काफी देखने को मिल रहा है और प्रशासन की सख्ती कहे या आम लोगों का नियमों के प्रति जिम्मेदारी को समझना कहें, दोनों ही चीज नजर आ रही है ,क्योंकि जिस तरह से सड़कों पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है उसी तरह से लोग भी घरों से बाहर नहीं नजर आ रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन के नियमों का पालन लोग कब तक करते हैं यह तो आने वाला वक्त बताएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed