कल सुबह 5:00 बजे से 30 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन,आमजनों तक संदेश पहुंचाने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा आज शाम को निकाला फ्लैग मार्च
संवाददाता – सोमनाथ साहू
भिलाई– जिला दुर्ग में कल सुबह 5:00 बजे से 30 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करने के लिए आम जनों तक संदेश पहुंचाने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा आज शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस का काफिला शहर के सभी प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा इस दौरान आम जनों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन कराने की अपील भी की गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा ने बताया कि इस बार फ्लैग मार्च शहर के तीनों सबडिवीजन दुर्ग, छावनी एवं भिलाई नगर से शाम को 6:00 बजे निकाला गया इस फ्लैग मार्च के माध्यम से जनता को संदेश भी दिया गया कि स्वयं की सुरक्षा के लिए एवं पूर्णा महामारी से बचने के लिए लाल डाउन के नियमों का पूर्णता पालन करें घर पर रहे और बिना कारण के बाहर निकलने का प्रयास ना करें अन्यथा शक्ति के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।