स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की एक सूत्रीय मांग का सभी राजनीतिक दलों का मिला समर्थन,सत्ता पक्ष के विधायकों ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिख कर किया नियमितीकरण की मांग पर अनुरोध
संवाददाता – सोमनाथ साहू
दुर्ग – पिछले पांच दिन से हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की एक सूत्रीय मांग का सभी दलों ने समर्थन किया है। इन्हें विपक्ष के साथ ही अब सत्ता पक्ष का समर्थन मिलने लगा है, अब समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। विपक्ष के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिख कर इनकी नियमितीकरण की मांग मानने का अनुरोध किया हैसीएम के गृह जिले दुर्ग के दो विधायकों अरुण वोरा और देवेन्द्र यादव ने उन्हें पत्र लिखा है। अरुण वोरा ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि पिछले 7 महीने से कोरोना काल में संविदा स्वास्थ्य कर्मी लगातार अपनी सेवाएं देते रहे हैं, इनमें से कई इस दौरान कोरोना की चपेट में आए भी और ठीक होने के बाद भी लगातार ये अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक पूरा भी कर रहे हैं। कोरोना काल के समय भी इन कर्मचारियों को समकक्ष पर का वेतन और चिकित्सकीय सुविधा नहीं है। अरुण वोरा ने सीएम को लिखे पत्र में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि जनघोषणा पत्र में भी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का उल्लेख है। उन्होंने सीएम से इनकी नियमितीकरण की मांग मानने का अनुरोध किया है विधायक देवेन्द्र यादव ने भी कोरोना काल में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के योगदान का उल्लेख करते हुए सीएम से सभी 13 हजार कर्मचारियों के नियमितीकरण की अनुशंसा की है।