December 24, 2024

102 दिन बाद देश में 40 हजार से कम मामले दर्ज, 52 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

0
102 दिन बाद देश में 40 हजार से कम मामले दर्ज, 52 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली| भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के मामलों की रफ्तार तेजी से कम होती नजर आ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,566 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 907 नई मौते दर्ज की गईं. 56,994 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,66,601 हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक ये आंकड़ा सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक है.

देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,16,897 हो गई है. वहीं, कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,68,008 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,81,39,287 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

Total cases: 3,03,16,897
Total recoveries: 2,93,66,601
Active cases: 5,52,659
Death toll: 3,97,637 pic.twitter.com/BK1Gi9IHSP

— ANI (@ANI) June 29, 2021

वैक्सीनेशन अभियान में तेजी जारी

देश में कोरोना से पार पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में भी लगातार तेजी लाने की कोशिशें जारी हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हो गया है. भारत में कोविड के पिछले 102 दिनों में 40 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं.

लगातार घट रहे एक्टिव केस

देश में अब एक्टिव केस केवल 1.82 फीसदी हैं. अभी तक 2 करोड़ 93 लाख 66 हजार 601 लोगों ने कोरोना को मात दे दी हैं. पिछले 24 घंटे में 56 हजार 994 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 96.87 फीसदी हो गया है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.74 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12 फीसदी हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed