चंद पैसों की लालच में कलयुगी मां ने अपने ही 2 बच्चों को कराया किडनैप, फिर…
गोरखपुर| यूपी के गोरखपुर में एक कलयुगी मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों को किडनैप करवा दिया. गोरखपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से महज 24 घंटों में लापता बच्चों का पता लगाकर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दिल्ली से आज बच्चों को वापस लेकर गोरखपुर वापस जा सकती है. बुधवार रात ही पुलिस की एक टीम राजधानी के लिए रवाना हो गई थी. बता दें कि आरोपी महिला ने अपने पति से विवाद के बाद किसी और शख्स से 6 महीने पहले शादी कर ली थी. अब उसने अपने ही मासूम बच्चों को किडनैप करा दिया. यह घटना मंगलवार को हरपुर बुदहट इलाके के कटशहरा गांव में हुई. बताया जा रहा है कि बच्चें बाहर खेल रहे थे तभी अचानक वह लापता हो गए.
मां ने ही बच्चों को कराया किडनैप
परिवार ने पूरे गांव में बच्चों की तलाश की लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका. जिसके बाद पुलिस को मामले की खबर दी गई.थक हारकर पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को दी गई शिकायत में बच्चों की मां पर ही उनकी किडनैपिंग का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की.
दिल्ली से मिले बच्चे, मां गिरफ्तार
एसएसपी दिनेश कुमार ने बच्चों का पता बताने पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पहले आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और फिर उन तक पहुंचने में कामयाब हो गई. गोरखपुर पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर कश्मीरी गेट पुलिस की मदद से बच्चों को बरामद कर लिया. वहीं आरोपी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आज सभी को वापस गोरखपुर ले जाया जाएगा.