31 जुलाई को घोषित होंगे सीबीएसई 12वीं के नतीजे
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 12वीं के इस बार के नतीजों को लेकर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। सीबीएसई ने इस रिपोर्ट में बताया है कि इस बार कैसे 12वीं के मार्कशीट तैयार किए जाएंगे। साथ ही ये भी कहा गया है कि 31 जुलाई तक 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। सीबीएसई ने अपने जवाब में कहा है कि 12वीं के नतीजे कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में प्रदर्शन के आधार पर जारी किए जाएंगे। इसके तहत 12वीं के यूनिट टेस्ट, प्री-बोर्ड एग्जाम और प्रैक्टिकल्स के नंबर शामिल किए जाएंगे। साथ ही सीबीएसई ने कहा है जो स्टूडेंट अलग से परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें बाद में मौका दिया जाएगा। सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कक्षा 10वीं में प्रदर्शन का 30 प्रतिशत वेटेज 12वीं के नतीजों में शामिल किया जाएगा। ऐसे ही 11वीं के 30 प्रतिशत और 12वीं के प्री-बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल आदि के नतीजों का 40 प्रतिशत वेटेज शामिल किया जाएगा।
सीबीएसई ने कहा कि 10वीं के 5 विषयों में से 3 विषयों के अच्छे नंबरों को शामिल किया जाएगा। वहीं, 11वीं के पांच विषयों के नंबर का औसत लिया जाएगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 3 जून को दो हफ्तों में सीबीएसई से मूल्यांकन क्राइटेरिया को लेकर अपनी योजना साझा करने को कहा था। सीबीएसई ने परीक्षा रद्द होने के बाद चार जून को 13 सदस्यीय समिति का गठन किया था। इससे पहले केंद्र सरकार ने सीबीएसई की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय एक जून को लिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह निर्णय छात्रों के हित के मद्देनजर लिया गया है।