चिराग पासवान के खिलाफ बगावत, 5 सांसद छोड़ सकते हैं LJP
पटना। बिहार में जमीन खो चुकी लोक जनशक्ति पार्टी यानी एलजेपी अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद पार्टी की कमान अब उनके बेटे चिराग पासवान के हाथों में है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि पार्टी में फूट पड़ गई है और पार्टी टूटने के कगार पर है।
यही नहीं एलजेपी चिराग पासवान को लोकसभा में नेता के पद से भी हटा सकती है। एलजेपी के पांच सांसद पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान से बेहद नाराज हैं और उन्होंने चिराग पासवान के नेतृत्व से अलग होने का फैसला कर लिया है। चिराग पासवान को छोड़कर बाकी 5 सांसदों ने रामविलास पासवान के भाई और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को लोकसभा का नेता बनाने का फैसला किया है।