हैप्पी बर्थडे सोनम कपूर,इनके अभिनय से ज्यादा इनकी बतोलेबाजी के होते हैं चर्चे
मुंबई| अनिल कपूर की बेटी और असफल हीरोइन सोनम कपूर का आज जन्मदिन है….. इनके अभिनय से ज्यादा इनकी बतोलेबाजी के चर्चे होते हैं। ऐश्वर्या राय को आंटी कहने वाली और कैटरीना को शेमलेस कहने वाली सोनम को एक बिंदास और स्टाइलिश गर्ल भी कहा जाता है। 9 जून 1985 को मुंबई में जन्मी सोनम कपूर अक्सर अपने बेबाक बोल की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं और विवादों में भी घिरी रहती हैं। एक बार सोनम ने ऐश्वर्या राय बच्चन को आंटी कह दिया था और उनके इस बयान की काफी फजीहत भी हुई थी. ऐश्वर्या के फैन्स इस बात पर काफी नाराज भी हुए थे. सोनम के अपने बयान की सफाई में कहा था कि ऐश्वर्या ने मेरे पिता के साथ फिल्मों में काम किया है, तो मैं उन्हें आंटी ही बुलाऊंगी ना.
यही नहीं सोनम खुद तो अपने फैशन को लेकर अटेंटिव रहती हैं मगर वो दूसरों की स्टाइलिंग पर भी जमकर कमेंट करती हैं। उन्होंने करन जौहर के चैट शो में परिणीति चोपड़ा के बारे में कह दिया था कि उन्हें टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसके साथ ही सोनम ने आलिया भट्ट के बारे में बात करते हुए भी कहा था कि उन्हें अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए. अनिल कपूर की बेटी को अपने इन कमेंट्स की वजह से कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है. ऐसे ही एक बार कैटरीना को उन्होंने शेमलेस कह दिया था। बता दें कि सोनम ऐसी पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने पाकिस्तानी ऐड फिल्म में काम किया है। उन्होंने पाकिस्तानी मूल के फवाद खान के साथ एक दूध ब्रांड में काम किया. इससे पहले इन दोनों की खूबसूरत फिल्म रिलीज हो चुकी थी।