December 23, 2024

जितिन प्रसाद ने क्यों छोड़ी कांग्रेस? BJP में शामिल होकर खुलकर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री

0
JitinPrasadaBJP240

नई दिल्ली| कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में इन दिनों हलचल तेज हो गई है क्योंकि हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने भाजपा का दामन थाम लिया है। हालांकि, इससे पहले भी कई कांग्रेस नेता बागी होकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं लेकिन जितिन प्रसाद द्वारा उठाए गए इस कदम ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। लगातार कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ना कहीं ना कहीं पार्टी पर सवाल खड़े कर रहा है और चुनावों में भी कांग्रेस का कोई खास प्रदर्शन नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में दिग्गज नेता खुद ही कांग्रेस को छोड़कर अन्य पार्टियों का हिस्सा बन रहे हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद का बयान सामने आया है और उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा।

क्यों बीजेपी में आए जितिन प्रसाद
बता दें, बुधवार को जितिन प्रसाद कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए थे। जितिन प्रसाद ने कहा कि, उन्होंने यह फैसला बहुत सोचने-समझने के बाद लिया है। साथ ही उन्होंने माना कि वर्तमान समय में पूरे देश और उनके राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम ही सबके हित में है। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह भाजपा को मजबूत बनाने के लिए दिन-रात काम करेंगे। साथ ही उन्होंने अगले साल यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर कहा कि वह अपनी तरफ से पार्टी को पूरा सहयोग देने की कोशिश करेंगे।

भारत लेगा निर्णायक मोड़
इसके आगे जितिन प्रसाद ने कहा कि इस दशक में भारत एक निर्णायक मोड़ लेगा और अब सवाल सिर्फ उनके अकेले का नहीं बल्कि आने वाली पूरी पीढ़ी का है। ब्राह्मणों के संरक्षक की बात करते हुए वह बोले पहले सिर्फ सवाल उठा सकते थे लेकिन अब वह खुद उनके लिए कुछ करने की स्थिति में हैं। इसलिए अब उनसे जितना हो सकेगा वो पूरी मजबूती के साथ काम करेंगे। जनता के साथ खड़े रहेंगे।

वैसे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बहुत कोशिश की गई थी पार्टी के समक्ष बातों को रखने और समझाने की मगर कोई असर नहीं हुआ। पार्टी में कोई फैसला नहीं होने की वजह से उसका जनाधार देश ही नहीं बल्कि यूपी में भी सिमटता जा रहा है। जितिन प्रसाद के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस पार्टी में इस समय अंदर ही अंदर मन-मनमुटाव चल रहा है जिस कारण नेता लगातार बागी हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed