December 23, 2024

मुख्यमंत्री बघेल का नवंबर तक निःशुल्क चावल वितरण करने का फैसला निर्धन व गरीब परिवारों के लिए संजीवनी : राजीव शर्मा

0
rajiv sharma

संवाददाता : विजय पचौरी

जगदलपुर| कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है जुलाई माह से लेकर नवंबर माह तक चावल निशुल्क प्रदान करने की घोषणा निर्धन गरीब परिवारों के लिए संजीवनी का काम करेगा उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहीं उन्होंने आगे कहा की प्रदेश के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को जुलाई से नवंबर तक का चावल निशुल्क दिया जाएगा इसके साथ ही संवेदनशील मुख्यमंत्री ने राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्ड को पीएम गरीब कल्याण योजना के संकट अतिरिक्त चावल भी देने की घोषणा की है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस घोषणा से प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशन कार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे|

शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवार को राहत प्रदान करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई और जून महीने का भी चावल निशुल्क वितरण किया है इस निर्णय से प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड प्राथमिकता वाले राशन कार्ड अन्नपूर्णा राशन कार्ड एवं निराश्रित और निशक्तजन को जारी राशन कार्ड धारियों को लाभ मिलेगा इसके साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्ड धारियों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी प्रधान किया जाएगा|

शर्मा ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखकर समय-समय पर उन्हें लाभान्वित करने का जो कार्य कर रही है वह निश्चित ही प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए एक कारगर साबित होगी प्रदेश की जनता को सरकार की मंशानुरूप शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने का जो प्रयास माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जा रहा है गड़बो नवा छत्तीसगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed