#GaliWaliMadam : BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को किसने कह दिया ‘तुम 2 कौड़ी के नाली के कीड़े हो’
नई दिल्ली| अक्सर टीवी पर लोग डिबेट इसलिए देखते हैं, ताकि देश के ताजा सूरत-ए-हाल के बारे में सही से जानकारी मिल सके. इन डिबेट में कई पार्टी के प्रवक्ता अपना-अपना पक्ष रखते हैं. लेकिन कई बार टीवी डिबेट में ऐसे वाकये घट जाते हैं, जिनका सुर्खियों में आना वाजिब है. ऐसा ही एक डिबेट शो चल रहा था, जिसमें सरकार के कामकाज पर चर्चा हो रही थी. इसमें एक तरफ बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत थीं. लेकिन डिबेट के दौरान कुछ ऐसा घटा कि सोशल मीडिया पर #GaliWaliMadam और #NaliKaKeeda ट्रेंड करने लगा.
How educated ..How Cultured…Wah!!#GaliWaliMadam pic.twitter.com/VfPQsKPumm
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) May 30, 2021
एक टीवी शो में डिबेट के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत एक दूसरे से भिड़ गए और व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पात्रा कांग्रेस प्रवक्ता को अनपढ़ कह रहे हैं. पात्रा कहते हैं “ये अनपढ़ महिला क्या बोल रही है.” इस पर सुप्रिया ने कहा “अपनी औकात पर क्यों उतार आते हो, मैं अनपढ़ हूं, मैं बदतमीज़ हूं. मैं सब कुछ हूं…. लेकिन तुम 2 कौड़ी के नाली के कीड़े हो. अब चुप हो जा नाली के कीड़े.”
इसके बाद इस टीवी डिबेट का वीडियो इंटरनेट की दुनिया में छा गया. कंगना रनआउट नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने लिखा “संबित पात्रा को नाली का कीड़ा कहने के लिए पेटा को सुप्रिया के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, कैसे वह निर्दोष कीड़ों का अपमान करने की हिम्मत करती है.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “आज रात संबित पात्रा सोएंगे कैसे? सुप्रिया ने उन्हें सब के सामने धो डाला.” हालांकि इसके बाद कई लोग पात्रा के समर्थन में भी दिखे. इसलिए #GaliWaliMadam भी ट्विटर ट्रेंड में शामिल हो गया.