सरकार दो महीने तक दे रही है मुफ्त राशन, अगर नही है राशन कार्ड तो जल्दी बनवाएं
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया है। लेकिन काम के अभाव में लोगों को खाने पीने की समस्या न हो इसके लिए सरकार की ओर से फ्री राशन की व्यवस्था की गई है। सरकार मई और जून में सभी को फ्री राशन दे रही है। प्रति व्यक्ति 5 किलो के हिसाब से सरकार राशन दे रही है। ऐसे में अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो सरकार की इस योजना का लाभ आप भी ले सकते है। और अगर राशन कार्ड नहीं है तो आप अब घर बैठे बड़े आसानी से राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
कैसे बनाएं ऑनलाइन राशन कार्ड
राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको बस भारत का नागरिक होना चाहिए और आपकी उम्र 18 साल से उपर होनी चाहिए।
इस दोनों शर्तों के अगर आप पूरा करते है तो आप कहीं से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप घर बैठे ऐसे बनवा सकते हैं राशन कार्ड।
ऐसे करें राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई
– सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
– इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन राशन कार्ड पर क्लिक करें।
– जो फॉर्म खुलेगा उसे सही सही भर दें।
– बतौर आईडी प्रूफ आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– फॉर्म भरने के बाद शुल्क जमा कर दें।
– आवेदन का शुल्क 5 रुपये से लेकर 45 रुपए तक है, निर्भर करता है कि आप कौन सा कार्ड बनवा रहे हैं।
– फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
सबमिट करने के बाद सरकार की ओर से फील्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा। और अगर आपका आवेदन सही है तो आपका राशन कार्ड बन जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना काल में जब नौकरी रोजगार पर काम पर संकट आ गया है। खास कर मजदूरी करने वालों के लिए ये सबसे ज्यादा मुसीबत की घड़ी है। ऐसे सरकार की ओर से दी जा रही मुफ्त राशन किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आपका भी राशन कार्ड नहीं बना है तो जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवा लें।Play Game Online
——————————————————————————————————————————-
Google News पर News Inc को Follow करने और ताजा समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें।