नजूल भूमि के नीलामी आगामी आदेश तक स्थगित
मुंगेली| मुंगेली जिले के नजूल अधिकारी एवं सयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने आज यहां बताया कि मुंगेली नगर स्थित नजूल भूमि शीट नम्बर 38 सी प्लाट नम्बर 8/1 में से क्षेत्रफल 168 वर्गमीटर भूमि का खुली नीलामी हेतु 23 अप्रैल 2021 को ईंश्तहार प्रकाशन किया गया था। जिले में 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉक डाउन होने के कारण नीलामी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है।