50 हजार कैश छोड़ 1710 कोरोना वैक्सीन लेकर फरार हुए चोर, फिर Sorry बोला और…
नई दिल्ली| देश में आए दिन कोरोना केस के बढ़ते जा रहे हैं. रोज आ रहे नए मामले पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. कहने का मतलब है कि इस इस बीमारी को लेकर हर रोज एक नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. ऐसे में सरकार कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. लेकिन इन दिनों एक ऐसी घटना सामने आई जिसे पढ़ने और सुनने के बाद हर कोई हैरान है.
यूं तो आपने लूटपाट की कई खबरे सुनी होंगी लेकिन क्या आप आप कभी सुना है कि चोर खुद चोरी किया हुआ सामान वापस कर जाएं अगर नहीं तो इन दिनों हरियाणा से एक ऐसी ही खबर सामने आई है. दरअसल हुआ यूं कि हरियाणा (Haryana) में जींद (Jind) जिले के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के पीपी सेंटर से कोरोना वायरस की 1710 वैक्सीन डोज चोरी हो गई है. जिसमें 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन शामिल हैं. इस घटना का पता गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे चला. जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो पीपी सेंटर का ताला टूटा पड़ा मिला.
कैश छोड़ वैक्सीन ले उड़े चोर
— PRANGAD KHANNA (@PrangadK) April 22, 2021
इसके बाद स्टोर का भी ताला टूटा मिला. इस दौरान यहां रखे डीप-फ्रीज से कोरोना वैक्सीन भी गायब मिली. जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन की चोरी को कालाबाजारी से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसके अलावा अलमारी से दो फाइल भी चोरी हुई हैं. हालांकि वहीं पर 50 हजार रुपये रखे थे, वे वहीं पर सुरक्षित रखे हुए है.
खबर फैलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. शाम होते- होते एक बाइक सवार सिविल लाइन थाने के सामने चाय की दुकान पर प्लास्टिक बैग में 622 डोज छोड़कर चला गया. चोर ने इसके साथ एक नोट भी रखा था जिसमें लिखा था- ‘मुझे माफ कर दीजिए. पता नहीं था कि इसमें कोरोना वैक्सीन है.’ इस अजीबोगरीब घटना की पूरे इलाके में जमकर चर्चा हो रही है. इसका असर सोशल मीडिया पर भी दिखा लोगों ने जमकर अपना-अपना रिएक्शन दिया.