अस्पताल में कोरोना मरीज ने की आत्महत्या, वैक्सीन लगने के एक घंटे बाद पंखे से लटका मिला शव
पंजाब| मामला पंजाब का हैं जहाँ एक एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर कत्महत्य कर ली हैं| पंजाब के लुधियाना के सिविल अस्पताल में 35 साल के एक कोविड मरीज ने कथित रूप से कोविड वार्ड में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
एसीपी वारयम सिंह ने बताया कि मृतक को एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था| शाम 5 बजे (मंगलवार को) उसे वैक्सीन लगाई गई, एक घंटे बाद एक स्टाफ उसके वार्ड में पहुंचा तो पाया कि वो पंखे से लटका हुआ है|
वहीं सूत्रों की माने तो वह अपनी वित्तीय स्थिति के कारण परेशान था| पुलिस ने बताया कि मृतक की दो बेटियां हैं हालांकि उनसे सिविल अस्पताल में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों से बार-बार के प्रयासों के बावजूद संपर्क नहीं किया जा सका|