Breaking: पूर्व उप मुख्यमंत्री के बेटा-बहु समेत पोती की हत्या, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
रायपुर| कोरबा जिले में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के बेटा-बहु समेत पोती की हत्या की खबर सामने आ रही हैं| मिलि जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र का हैं|
जहाँ पूर्व उप मुख्यमंत्री के परिवार वालों की हत्या कर दी गई हैं| मामले के तुरंत बाद राजस्व मंत्री सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है| फ़िलहाल पुलिस की कार्यवाही जारी हैं, तजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्सप्रेस के साथ|