December 25, 2024

कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, मिले15 से अधिक नए पॉजिटिव मरीज, 105 की मौत

0
corona test

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरूवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है।

प्रदेश में कोविड और अन्य बीमारियों से मरने वालों की संख्या 105 रही। कोविड सेंटर और होम आइसोलेशन से स्वास्थ्य होने वालों संख्या  9643 रही। राजधानी रायपुर में सर्वाधिक मामले रायपुर से आये हैं। बता दें रायपुर में 3438, दुर्ग में 1778, राजनांदगांव में 1319, बिलासपुर में 1139, कोरबा 892। आपको बता दें, केवल रायपुर में ही 75 लोगो की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *