अच्छी खबर: प्रदेश में पहुँची 2 लाख कोविड-19 वैैक्सीन की डोज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोविडशील्ड वैक्सीन की दो लाख डोज पहुंंची। इसे सभी जिलों में भी पहुंचा दिया गया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ.अमर सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी।
बता दें कि 14 अप्रैल तक की स्थिति में 46 लाख 44 हजार 856 वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इसमें से 45 साल से अधिक आयु के कुल 58 लाख 66 हजार 599 में से 62 प्रतिशत यानि 36 लाख 47 हजार 243 को पहली डोज और 1 लाख 11 हजार 149 को दूसरी डोज लग गई है। इसके अलावा 88 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को, 85 प्रतिशत फंट लाइन वर्कर को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।