December 26, 2024

Exclusive Video: असम से छत्तीसगढ़ लाए गए विधायक प्रत्याशियों का शराब व माँस का सेवन करते वीडियो वायरल, भाजपा ने ली चुटकी…. कांग्रेस ने सफाई देते साधा निशाना

0
IMG-20210415-WA0038

भूपेश एक्सप्रेस एक्सक्लुसिव, रायपुर। सम्पूर्ण देश कोरोना के कहर से जूझ रहा हैं, लगातार कोरोना संक्रमितों व मृतकों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही है हालांकि वैक्सिनेशन अपनी चरम पर है लेकिन इसी बीच कोरोना को लेकर राजनीति घमासान भी जारी है।

इसी बीच की सियासत में भी एक मामले को लेकर राजनीति गलियारों में शोर-शराबा हो रहा है… दरअसल असम से छत्तीसगढ़ लाए गए विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ राजनीतिक गलियारों में हड़कम्प मचा हुआ है।

आपको बता दें, इन दिनों असम से छत्तीसगढ़ लाए गए विधायक प्रत्याशियों का एक वीडियो वायरल हुआ हैं जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेर रही है और सरकार पलड़ा झाड़ते हुए नजर आ रही है।मामले को जानने से पहले देखें ये वीडियो:

आपको बता दें, असम से छत्तीसगढ़ लाए गए विधायक प्रत्याशियों को चित्रकोट जलप्रपात के गेस्ट हाउस में रुकवाया गया है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं यहाँ ठहरे विधायक प्रत्याशी माँस व मदिरे का आनंद लेते नजर आ रहें हैं।

जहाँ एक तरफ प्रदेश कोरोना से ग्रसित हैं, वहीं इन असामी विधायक प्रत्याशियों का इस कदर मौज करना लाजमी नही! अपितु ये शर्म की बात है। प्रदेश के 28 जिलों में से अब तक 15 से अधिक जिलों को लॉकडाउन किया जा चुका है।

इस वायरल वीडियो को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने लगाया गंभीर आरोप

पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप का बड़ा आरोप। केदार कश्यप का आरोप है कि असम से छत्तीसगढ़ लाए गए विधायक प्रत्याशियों को चित्रकोट जलप्रपात के रिसॉर्ट में पर्यटन का आनंद दिया जा रहा है और सरकार सहित जिला प्रशासन उनकी आवभगत में लगा हुआ है ।

जहां एक तरफ बस्तर में धारा 144 लागू है और आज शाम से लॉकडाउन किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ जनता की चिकित्सा की व्यवस्था करना छोड़ प्रदेश के विधायक मंत्री और अधिकारी असम से लाए गए विधायक प्रत्याशियों की सेवा में लगे हुए हैं ।

केदार कश्यप ने कहा है कि कोरोना के दौर में सरकार को बस्तर की जनता की कोई फिक्र नहीं है। चिकित्सा व्यवस्था का अभाव है । उन्होंने मांग की है कि असम से लाए गए इन विधायक प्रत्याशियों को तुरंत बाहर किया जाए ।

केदार कश्यप को सपने में भी असम नज़र आ रहा है : साँसद दीपक बैज

ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट वायरल की है। उस वायरल वीडियो की सत्यता और विश्वसनीयता को परख लेनी चाहिए। अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किस तरह पुरानी वीडियो को वायरल कर हीरो बनने चाह रहे है। जनता देख रही है समझ रही है पूरा देश विषम परिस्थिति में है सिर्फ केंद्र सरकार की नाकामी की वजह से आज पूरे देश का ये हाल है उसे छुपाने एवँ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह से सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करना पूर्व मंत्री व जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ये शोभा नही देता।

केंद्र सरकार पिछले साल से लेकर अब तक कोरोना महामारी को रोकने में विफल रही है। और राज्य सरकार को मददत नही कर रही है साथ ही किसान आंदोलन भी इसका ताज़ा उदाहरण है। जिस तरह से लगातार गिरते जनाधार से घबराकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए बयानबाजी कर रहे है। घर मे एयर कंडीशन रूम में बैठ कर राजनीति करने से नही होता 15 साल प्रदेश के मंत्री रहे केदार कश्यप अभी तक आपने सरकार को क्या सुझाव दिया।

अभी तक आपने घर से बाहर निकल कर कितने मैदानी इलाकों में लोगो की मदत की है। हेलीकॉप्टर में उड़ने वाले पूर्व मंत्री ज़मीनी हकीकत क्या जाने। ये बस भाजपा के प्रवक्ता मात्र रह गए है। आज छत्तीसगढ़ सरकार का कार्य देश मे सभी राज्यों की तुलना में बेहतर रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री देश के अन्य राज्यो के मुख्यमंत्रियों की तुलना में सबसे बेहतर काम कर रहे है जो पिछले दिनों सारे देश ने देखा है। लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्र के लोग हमारे छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने का कोशिश कर रहे हैं क्या करोना छत्तीसगढ़ में ही फैला हुआ है हमारी सरकार हमारे शासन के अधिकारी,कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि दिन रात एक कर कोरोना के रोकथाम में लगे हुए है।

और निश्चित रूप से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है। आने वाले समय में कोरोना महामारी का नियंत्रण कर लिया जाएगा। लेकिन पूर्व मंत्री केदार कश्यप घर में बैठकर राजनीति करना बंद करें जनता के बीच में जाएं। हमारे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं और केदार कश्यप जैसे हवा में उड़ने वाले नेता हवा में बात कर रहे हैं। ऐसे हवा में बात करना बंद करें सत्यता को जांच लेंवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed