Breaking: सुकमा में तैनात दो सुरक्षाबलों की गलारेत कर हत्या, पड़ताल जारी
सुकमा। सुकमा में भेज्जी सीआरपीएफ कैम्प से 300 मीटर दूर 2 पुलिस जवानों की गला रेतकर हत्या कर दी हैं।
मृतक जवान में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल है जो कि भेज्जी पुलिस थाना में पदस्थ थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवान बाइक में सवार थे।
उक्त मामले की सुकमा पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने पुष्टि की हैं। उन्हीं बताया दोनों जवान भेज्जी थाने में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
मृतक जवानो के नाम1धानी कश्यप और पुनेम हड़मा नाम हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जाँच कर रही हैं… ये कोई सोची-समझी साजिश हैं या कुछ और इसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा। सम्बंधित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्सप्रेस के साथ।