Breaking: दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार
केरल। कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बता दें कि उनका इलाज त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उनके बेटे निरंजन कृष्ण की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वीएस सुनील कुमार और उनके बेटे निरंजन कृष्ण त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तब तक रहेंगे जब तक कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जो लोग मंत्री के संपर्क में थे, उन्हें खुद की जांच करानी चाहिए और आइसोलेट हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री को कोई स्वास्थ्य जटिलता नहीं है।