राजनांदगाव में कोरोना का कहर जारी, ग्राम पनेका के सरपंच व फरहद पंचायत के शिक्षक की कोरोना से मौत
राजनांदगाव। जिले में कोरोना कोरोना का तांडव जारी है। ताजा जानकारी मिली हैं कि जिले के ग्राम पनेका के सरपंच डाँ गणेश पंचायत फरहद के शिक्षक गौरी शंकर साहु की कोरोना से मौत हो गई है।
बता दें, दोनो पंचायत के सम्मानित लोगो की मौत के बाद गांव मे दहशत का माहौल हैं। दो लोगो के मौत के बाद भी जिला प्रशासन ने अभी सेनेटाइजर का कार्य नही करवाया है।
ग्रामीण जनता जिला प्रशासन की अव्यवस्था पर लगतार आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें, जिले में अब तक कुल पाँजिटिव मरीज की संख्या 35439 तक पहुँच गई है वहीं 10 हजार से अधिक कोरोना के एक्टीव मरीज हैं। अब तक कोरोना से 308 की मौत हो चुकी है। लगातार बढते कोरोना मरीजो की संख्या ने जिला प्रशासन चिंता बढ़ा दी है।आज कोरोना से 14 लोगो की हुई मौत। रोजाना कोरोना से मौते की संख्या बढती आई रही है नजर।