कांटेक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही बरतने पर 5 लोगो को कारण बताओ नोटिस जारी
अम्बिकापुर। कोविड-19 के रोकथाम और नियंत्रण के लिए गठित कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 5 सदस्यों को कारण बताओ सूचना जारी कर दो दिन में जवाब मांगा गया है।
डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत द्वारा जारी आदेश के अनुसार 31 मार्च को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कांटेक्ट ट्रेसिंग दल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसमे कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के सदस्य प्रधान पाठक राजेश्वर राम भगत एवं तेजपाल सिंह, उच्च वर्ग शिक्षक सुदर्शन टोप्पो, सुनील कुमार दुबे एवं सहायक शिक्षक एलबी मंसूर आलम अनुपस्थित थे। कांटेक्ट ट्रेसिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे अनुपस्थिति को घोर लापरवाही मानते हुए उक्त शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है।