इलाहाबाद हाइकोर्ट ने योगी सरकार को दिया सुझाव…. पूर्ण लॉकडाउन पर करें विचार
प्रयागराज। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को पूर्ण लॉकडाउन पर विचार करने को कहा है। बता दें कि प्रदेश में आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जारी है।
जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को प्रदेश में लॉकडाउन का सुझाव दिया है। कोर्ट ने कहा कि सरकार प्रतिदिन य ज्यादा केस वाले शहरों में लॉकडाउन पर विचार करे। खुले मैदान में अस्थायी अस्पताल बनाएं जाए। सड़क पर बिना मास्क के कोई ना दिखे।