बंगाल चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला, फायरिंग से 4 की मौत
नई दिल्ली| बंगाल में अभी चौथे चरण की वोटिंग चल रही है इसी दौरान कूचबिहार और दक्षिण 24 परगना जैसे अलग-अलग जगहों में हिंसा हुई है. इस हिंसा में एक ओर जहां बीजेपी कार्यकर्ता मारपीट का शिकार हो गए हैं. तो वहीं दूसरी ओर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर भी हमले हुए हैं. ये हमले सिर्फ बाहर तक सीमित नहीं है बल्कि घरों तक पहुंच गये हैं. इस चुनाव में हथियारों का इस्तेमाल भी काफी हो रहा है और इसी बीच दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोपों की बारिश करने में लगे हुए हैं.
लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हुआ हमला
हुगली के चुंचुरा सीट से बीजपी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर भी वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, जिसके कारण उनके हाथ में चोट लग गयी है. इस हमले का आरोप टीएमसी के समर्थकों पर लगाया जा रहा है. केवल चटर्जी पर ही नहीं चुनाव को कवर करने पहुंची मीडिया की गाड़ियों पर भी पत्थरबाजी की गयी. इसके कारण कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस के बाद से ही चुंचुरा के 66 नंबर बूथ के आसपास माहौल गर्म है. बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की. इसकी शिकायत मैंने चुनाव आयोग से की है. पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सबके बारे में पता है.’
फायरिंग से 4 लोगों की मौत
दूसरी ओर कूच बिहार के सितलकुची इलाके में कल चुनाव के दौरान झगड़ा हो गया. इस झगड़े में फायरिंग भी हुई और इस फायरिंग से चार लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं. इनमें से मृतक का नाम आनंद बर्मन है. उनके घरवालों ने बताया कि वो बीजेपी समर्थक था. लेकिन टीएमसी इस बात का दावा कर रही है कि वो उनकी पार्टी से जुड़ा था.
दक्षिण 24 परगना के बेहाला पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से मतदान शुरू होने से पहले ही हिंसा की खबरें सामने आई थीं. यहां 142 नंबर वार्ड पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर हमला कर दिय गया है. इस हिंसा में तोड़फोड़ और पथराव भी किया गया है. इस हमले के लिए बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है. बीजेपी की ओर से बेहाला पूर्व से उम्मीदवार टॉलीवुड एक्ट्रेस पायल सरकार हैं. वहीं टीएमसी की उम्मीदवार कोलकाता के पूर्व मेयर शोवन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी हैं.